CG News : Tiger Reserve में वन्यप्राणियों की जान खतरे में, लगी भीषण आग

गरियाबंद,13 मार्च। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां उदंती सीतानदी टाईगर रिर्जव में भीषण आग लग गई है। जंगल मे जगह – जगह आग लगी है। जो कि काफी तेजी से पूरे जंगल में फैल रही है।

आग लगने से वन्यप्राणी की जान आफत में आ गई है। इसके साथ ही कुल्हाड़ीघाट, तौरेंगा, अरसिकन्हार उदंती अभ्यारण में भी आग लगने की खबर सामने आई है।

बता दें कि, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व 1842.54 वर्ग किलोमीटर तक फैला है। इस अभ्यारण में बड़ी संख्या में तेंदुआ, नीलगाय, बायसन,जंगली सुअर, सोन कुत्ते, हिरण, चौसिंगा, शाही, जंगली बिल्ली के साथ कई दुर्लभ वन्यजीव पाए जाते हैं। इस अभ्यारण में 120 से भी ज्यादा प्रजाति की दुर्लभ पक्षियां है। आग लगने की वजह से सभी वन्यप्राणियों को जान का खतरा बना हुआ है।

गर्मियों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती है। ऐसे में आग बुझाने से भी आसानी से नहीं बुझती। जिसके कारण वन्यप्राणियों को जान का खतरा बना रहता है और वे अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते हैं।