खेल मैदानों के गैरखेल उपयोग का विरोध होना ज़रूरी : सुनील कुमार

रायपुर। ‘छत्तीसगढ़’ सांध्य दैनिक अख़बार के संपादक सुनील कुमार ने कहा कि प्रदेश  के खेल मैदानों के खेलों से परे के इस्तेमाल का सिलसिला लगातार बढ़ते ही जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के सबसे बड़े मैदान पर रात-दिन किसी न किसी तरह की सरकारी प्रदर्शनी लगी रहती है, या कोई धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं और तो और बड़े-बड़े लोगों के शादी के कार्यक्रम भी इस मैदान पर होते हैं। जब ये कार्यक्रम नहीं होते हैं, तब यहाँ एक-एक दिन में दर्जनों टीमें खेलती हैं।

लेकिन इन कार्यक्रमों की तैयारी में, और इनके हो जाने के बाद, सामान हटाने के बाद मैदानों पर जो गड्ढे बच जाते हैं, उनके बीच खेलना आसानी से मुमकिन नहीं रह जाता। प्रदेश के खेल मैदानों के गैरखेल उपयोग का विरोध होना ज़रूरी है, और आज की यह जनहित याचिका इसी मुद्दे पर है।