लोन दिलाने के नाम पर महिला से ठगे लाखों रूपए, मामला दर्ज

रायपुर । लोन दिलाने के नाम पर एक और बड़ी सायबर ठगी हो गई। तीन युवकों ने हसन कालोनी टिकरापारा निवासी महफूज़ अंसारी से एक साल के दौरान कई किश्तों में 26 लाख रूपए ट्रांसफर करा लिए। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2023 तक एक साल वर्ष के भीतर यह ठगी हुई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी 9990296414 नंबर के फोनधारक ने महफूज अंसारी को अपना नाम सुजाता जैन स्वयं को सिटी फाईनेंस मुंबई का मैनेजर होना बताया और जरूरतमंद को लोन दिलाने की बात कही।


महफूज़ को लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड , पेन कार्ड, चेक बुक एवं फोटो वाट्स एप के जरिए लिया और प्रोसेसिंग शुल्क एवं अन्य शुल्क के नाम पर इस एक साल के भीतर कई बार में 25 लाख 84 हजार रू 681 रू आनलाइन अपने खाते में जमा कराकर धोखाधड़ी की।


अंसारी ने यह रकम केनरा बैंक की तेलीबांधा शाखा में अपने बचत खाते से ट्रांसफर किया था। पुलिस ने सायबर सेल के साथ ठगी की पड़ताल शुरू कर दी है।