दंतेवाड़ा जिले के NMDC बचेली के लोडिंग प्लांट में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, ट्रेन में लौह अयस्क में भरने वाले लोडर में अचानक से आग लग गई है, इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में लोडर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, लेकिन अभीतक जनहानि की कोई खबर नहीं मिली है। हादसा उस दौरान हुआ जब विशाखापटनम वाली ट्रेन में लौह अयस्क भरने का काम जारी था।
आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर बचेली पुलिस सहित सीआइएसफ की दमकल टीम पहुंच गई है। दमकल टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। फ़िलहाल आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है। मौके पर पुलिस अफसर और दमकल की टीम मौजूद है।