CG NEWS : IBPL एवं खेलवारी में रोमांच अपने चरम पर, 12 मार्च एवं 13 मार्च को खेले जाएँगे विभिन्न स्पर्धाओं के फाइनल मुक़ाबले

रायपुर, 11 मार्च। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओबीसी) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल द्वारा अपने गृह ग्राम मेहरसखा (धरसींवा विधानसभा) में आयोजित दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (IBPL) एवं खेलवारी खेल महोत्सव में दर्शकों का रोमांच अपने चरम पर हैं । विभिन्न स्पर्धाएँ अब अपने फाइनल मुक़ाबले की ओर अग्रसर हैं । दिनांक 12 मार्च के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं आबकारी मंत्री, वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे ।


वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में पथरी A तथा पथरी B टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत दिनांक 13 मार्च की शाम को होगी । कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले में कुरुद A तथा कुरुद B की टीमें दिनांक 12 मार्च की शाम अपना लोहा मनवाने मैदान में उतरेंगी । दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रामीण संस्करण का फाइनल मुक़ाबला दिनांक 12 मार्च की शाम को खेला जाएगा जिसमें गत वर्ष की विजेता सासाहोली का सामना सिमगा की टीम से होगा । दोनों ही टीमों की नज़र 51000 के नगद पुरस्कार पर होगी ।


दाऊ अशोक बघेल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का ओपन संस्करण भी अपने क्वार्टर फाइनल स्टेज तक पहुँच चुका हैं जिसमें छत्तीसगढ़ की आठ बड़ी टीमों ने प्रवेश किया हैं । दिनांक 11 मार्च को पहले क्वार्टर फाइनल मैच में फाइन स्टार ज़ीशान का मुक़ाबला टारगेट अघोरी 11 से होगा । दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में राइजिंग स्टार एवं हनी 11 मुरेठी आपस में भिड़ेंगी । दोनों क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें आपस में पहला सेमीफ़ाइनल खेलेंगी । दिनांक 12 मार्च को तीसरे क्वार्टर फाइनल में सीड 11 राजनांदगाँव का मुक़ाबला WRS 11 रायपुर से होगा । वही चौथे क्वार्टर फाइनल में NV 11 राजनांदगाँव और RTCC रायपुर की टीमें भिड़ेंगी । दोनों क्वार्टर फाइनल की विजेता टीमें आपस में दूसरा सेमीफ़ाइनल खेलेंगी ।

वही IBPL के इस संस्करण में एक बड़ा उलट फेर देखा गया जिसमें गत दो वर्ष की विजेता टीम कुम्हली 11 को RTCC रायपुर ने 4 रनों से परास्त कर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया हैं । दोनों सेमी फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीमों के बीच दिनांक 13 मार्च को खिताबी फाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा और इसी दिन प्रतियोगिता का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित होगा ।