IND vs AUS 4th Test : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 480 रनों पर सिमटी, अश्विन ने लिए 6 विकेट

India vs Australia 4th Test: अहमदाबाद में खेला जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ अपनी पहली पारी में 480 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है. इस पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने शतकीय खेल कंगारू टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. ख्वाजा 180 और ग्रीन 114 रन बनाकर आउट हुए. दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद शमी को 2 विकेट हासिल हुई.

इस मैच में पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के शतक की बदौलत 4 विकेट गंवाकर 255 रन बना लिए थे. वहीं मैच के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया. कैमरून ग्रीन ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 170 गेंदों का सामना करते हुए 114 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद एलेक्स कैरी बिना खाते खोले अश्विन का शिकार बन गए. अश्विन ने मिचेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया. स्टार्क 6 रन बनाकर आउट हुए. 

टी-ब्रेक के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8वां बड़ा झटका लगा. स्पिनर अक्षर पटेल ने 180 रनों के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उस्मान दोहरा शतक नहीं बना सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम को 479 रनों पर 9वां झटका लगा. अश्विन ने टॉड मर्फी को 41 रनों के स्कोर पर चलता किया. टॉड मर्फी और नाथन लायन के बीच 9वें विकेट के लिए 116 बॉल पर 70 रनों की साझेदारी हुई थी. टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]