मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहिउद्दीन यासीन भ्रष्‍टाचार के आरोपों में गिरफ्तार

मलेशिया ,10 मार्च  मलेशिया के भ्रष्‍टाचार रोधी आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री मुहिउद्दीन यासीन को भ्रष्‍टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया है। श्री मुहिउद्दीन को वर्ष 2020-21 के बीच 17 महीने के लिए प्रधानमंत्री बनाया गया था। नवम्‍बर में अनवर इब्राहिम के प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री यासीन पर भ्रष्‍टाचार और धनशोधन के मामले दर्ज किये गये। लेकिन मुहिउद्दीन ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया। श्री मुहिउद्दीन मलेशिया में सत्‍ताधारी गठबंधन में विपक्षी पार्टी बरसातु के अध्‍यक्ष हैं। इससे पहले एक अन्‍य पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्‍जाक भी भ्रष्‍टाचार के मामले में 12 वर्ष की जेल की सजा काट रहे हैं।