कांकेर ,10 मार्च । सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 18 सचिवों को निलंबित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल ने किया निलंबित लगातार कार्यो में लापरवाही आ रही थी सामने जिले के चार जनपदों के 18 सचिवों को निलंबित किया गया है जिसमे कांकेर 3, अंतागढ़ 8, दुर्गुकोदल 7, कोयलीबेड़ा 1 शामिल है। जनपद पंचायत कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरागांव के सचिव शिवराम दर्रो, ईरादाह के सचिव महेश मंडावी, कुरिष्टीकुर के सचिव डा. प्रसाद प्रधान को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़े :-शी जिनपिंग सर्वसम्मति से तीसरी बार चुने गए चीन के राष्ट्रपति
इसी प्रकार जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम पंचायत अर्रा के सचिव पन्नालाल नेताम, हिन्दूबिनापाल के सचिव नरेश कुमार दुग्गा, बड़ेपिंजोड़ी के सचिव जागेश्वर बघेल, टिमनार के सचिव धरमूराम बघेल, गोड़बिनापाल के सचिव तुलाराम मरकाम, मासबरस के सचिव पीताम्बर नाग, कानागांव के सचिव राजेन्द्र साहू, हिमोड़ा के सचिव बृजलाल कावड़े तथा दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोड़पाल के सचिव दल्लूराम मंडावी, बरहेली के सचिव प्रेमसिंह नाग, कोदापाखा के सचिव कृपाराम बघेल, पचांगी के सचिव रमेश कुमार हिड़को, ओटेकसा के सचिव सहदेव नरेटी, गुदूम के सचिव जगदेव पांडे, सिवनी के सचिव प्रेमलता हुर्रा और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत चांदीपुर के सचिव दीपक सरकार को निलंबित किया गया है।निलंबित सचिवों के कार्यों में लगातार लापरवाही सामने आ रही थी।
[metaslider id="347522"]