छत्तीसगढ़ में अब चढ़ेगा पारा, बढ़ेगी गर्मी : मौसम विभाग

रायपुर ,10 मार्च । मार्च का महीना लगभग आधा गुजरने को है, होली भी बीत चुकी है। सामान्‍य तौर पर होली के बाद गर्मी की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस बार होली से पहले ही प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी, इससे उमस में भी बढ़ोतरी होगी। होली के बाद अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी के आसार बने हुए है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अब आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तीखे होने वाले है। मौसम के तीखे तेवर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में मार्च महीना ज्यादा तपा सकता है। गर्मी बढ़ते ही अब शहर के विभिन्न स्थानों में गन्ना रस, जूस सेंटर आदि की दुकानें खुल गई है। इनमें उपभोक्ताओं की लगातार भीड़ भी बढ़ने लगी है। साथ ही आइसक्रीम, कुल्फी की बिक्री भी अब बढ़ते जा रही है।