हरदीबाजार क्षेत्र में लोगों ने शांति और सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाया

विनोद उपाध्याय,हरदी बाजार,09 मार्च :- हरदीबाजार क्षेत्र में होली का पर्व शांति और सौहार्द के साथ क्षेत्र के लोगों ने मनाया । कॉलेज चौक, बस स्टैंड,पुरानी बस्ती सहित क्षेत्र में लोगों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर भाई चारे के साथ गले लगाकर होली का पर्व मनाया,इस दौरान बच्चे हाथों में रंग से भरी पिचकारी लेकर लोगों पर रंग मारते रहे,वही महिला-पुरुष व युवओं की टोली होली खेलते हुऐ दिखे ।

होलिका दहन स्थल पर सुबह से ही लोग पूजा अर्चना कर, नाच – गाना के साथ होली पर्व मनाना प्रारंभ कर दिऐ ,खास तौर पर क्षेत्र के लोगों में होली के पर्व का बड़ा उत्साह देखने को मिला । हरदी बाजार थाना पुलिस की टीम लगातार चौक-चौराहा पर ड्यूटी देते रही साथ ही क्षेत्र में गश्त करते हुऐ शांति व्यवस्था में लगे रहे । इस दौरान दयाराम कंवर, मदनलाल राठौर,रमेश अहिर,रामशरण कंवर,युवराज सिंह कंवर,चुलेश्वर राठौर,विजय जायसवाल,बलदेव अहिर,पन्नालाल सोन,ब्रह्मानंद राठौर,भुनेशवर राठौर,रामकुमार यादव,बीएन दीवाकर,कमलेश कुर्रे, सुरेंद्र सिंह,लक्ष्मी बंजारे,नरेश टंडन,अजय राठौर,गणराजू कंवर,गणेश शर्मा,सुरेंद्र राठौर, संतोष श्रीवास,पंकज ध्रुवा,नितेश राठौर,जगदीश अग्रवाल,राजाराम राठौर,विनोद उपाध्याय, निलेद्र राठौर,प्रमोद राठौर,राजेश राठौर,डाँ.गणेश प्रभूवा,मनोज राठौर,लोकेशवर कंवर, आशीष अग्रवाल,द्वारिका अग्रवाल, गणेश राठौर,बनमाली राठौर,डाँ. ए.एन.कंवर,हरनारायण राठौर,संतोष राठौर,दीपक यादव,प्रकाश,अमित महराज,मोना राठौर,राकेश पांडे,गजानंद जायसवाल, विक्की जायसवाल,कमल टंडन, नरेद्र अहिर,बंटी राठौर,नवनीत गुप्ता, राजू गुप्ता,अशोक डिक्सेना,हरनारायण सोनी,चुन्नी लाल यादव,बजरंग यादव,निखिल राठौर,दिलीप राठौर सहित बड़ी संख्या में सभी वर्गो के लोगों ने होली का पर्व मनाया ।