बिलासपुर,09 मार्च । थाना तोरवा क्षेत्र में हो रहे मोबाईल चोरी के घटनाओं के देखते हुये, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के दिशा निर्देशन प्राप्त कर आसूचना तंत्र को सक्रिया किया गया था कि दिनांक 07.03.2023 को घटना स्थल बिलासपुर रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 04 के पास आरोपी रघुवीर सहिस पिता प्रेम लाल सहिस उम्र 19 साल साकिन स्टेशनपारा सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ०ग० के द्वारा चोरी का मोबाईल बिकी करने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है जिसे रेड कर उसके कब्जे में रखे एक नग कैरी बैग थैला को चेक करने पर विभिन्न कंपनी के 08 नग मोबाईल जिसमें 06 नग टच स्कीन, 02 कीपैड मोबाईल जुमला किमती 26800/रू का मिला, मोबाईल रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया। जो किसी प्रकार कागजात नही होना लिखित में दिया, तब उपरोक्त मोबाईल को चोरी की संपत्ति होने की युक्तियुक्त संदेह पर आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के धारा सदर 41 (1-4) जाफौ / 379 भादवि के तहत पाये जाने पर जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बिलासपुर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहू, आर पी एफ के निरीक्षक भास्कर सोनी प्रधान आरक्षक 591 किशन लाल, आरक्षक 318 रमेश अंचल की विशेष भूमिका रही है।
[metaslider id="347522"]