Bhilai News : लापरवाही बरतने पर नगर निगम के 8 कर्मचारी निलंबित….

भिलाई ,06 मार्च  भिलाई नगर निगम के आठ सफाई कर्मचारी सस्पेंड हो गये। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने   इनकों कार्य में लापरवाही बरतने पर ऐसा कदम इनके विरूद्ध उठाया। ज्ञातव्य हो कि आयुक्त ने सफाई कार्य के लिए किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश सभी अधिकारी/कर्मचारियों को दिए थे। इसके लिए विगत दिनों बाकायदा बैठक भी हुई थी, जिसमें भी ये कर्मचारी बिना सूचना बैठक से नदारद थे, जबकि उपस्थित होने इन्हें पूर्व से सूचना दी गई थी। बावजूद इसके कर्मचारियों ने निर्देशों की अवहेलना की। निगम आयुक्त ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़े :-Adani Group के शेयरों में तूफानी तेजी जारी, 6 में लगा अपर सर्किट

उन्होंने कहा है कि सफाई कार्य शहर की प्राथमिकता क्रम में है। बावजूद कुछ सफाई कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति उदासीन बने हुए थे। लापरवाही बरतने वाले सफाई विभाग के कर्मचारी प्रेमदास, रामकुमार, वीरेंद्र मारकंडेय, भिलाल सिंह साहू, प्यारेलाल, धनबहादुर सोनी, एस पापैया तथा हेमकुमार को आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता इन्हें होगी।