इस वर्ष का वायरल छत्तीसगढ़ी यूट्यूब चैनल रही हैं जोया सीरीज – वीपीएम

छत्तीसगढ़ के कला-संस्कृति और छत्तीसगढ़ गीत फिल्म को विशेष रूप से बढ़ावा मिल रही हैं। बात करें छत्तीसगढ़ी कला जगत को लेके तो छत्तीसगढ़ी गीत संगीत को भी अनेक तरीके से देश विदेशों तक विकसित किया जा रहा है । वहीं मिस आरु कला जगत को लेके बताते है कि छत्तीसगढ़ के कलाओं को लेके कलाकार हरदम आगे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पता चला है कि आज न सिर्फ छत्तीसगढ़ी संस्कृति और गीत संगीत केवल छत्तीसगढ़ में नहीं चल रहे ,बल्कि देश-विदेश के लोग भी देखना पसंद कर रहे हैं।उन्होंने बताया है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म गीतों के लिए अनेक चैनल सोशल मीडिया का एक प्लेटफॉर्म यूट्यूब में चल रहे हैं और अनेक सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म में छत्तीसगढ़ी गीत संगीत सुनने को मिलता ही होगा । वहीं यूट्यूब चैनल “जोया सिरीज छत्तीसगढ़ी ” भी काफी ज्यादा इस वर्ष का वायरल छत्तीसगढ़ी यूट्यूब चैनल रहा है । जोया सिरीज यूट्यूब चैनल विगत दिनों से लगातार अपने दर्शकों को नए से नए गीतों से रूबा रूह करते आ रहे हैं। यह चैनल 9 महीने पहले एक सुपर हिट गीत “वर्षा रानी ” लेकर आए थे जो काफी ज्यादा ट्रेंड गीत रही है ।जो आज 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है । जिसके पांच महीने बाद “रायगढ़ के मोर हीरो भांचा” गीत लेके आए थे। जो आज भी काफी ज्यादा ट्रेडिंग में है और आज भी दर्शक काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं ।जोया सिरीज यूट्यूब चैनल दर्शकों के डिमांड को शुरु से ही पूरा करते आ रही है । वहीं इसी बीच जोया सिरीज यूट्यूब चैनल में , इस होली धमाकेदार गीत (नागिन गोरिया) छत्तीसगढ़ी गीत लेके आ रही है। जिसकी टीजर जोया सीरीज यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुकी । इस गीत की बात करें तो, मन झूमे फेम ओमेश प्रोजेक्ट और कंचन जोशी की आवाज जनता को सुनने को मिलेंगी। बात करें, इस गीत के कलाकारों की तो शशिकांत मानिकपुरी जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है ।आज जनता शशिकांत मानिकपुरी को रायगढ़ राजा जैसे हिट गीतों से मिली पहचान से शशिकांत को रायगढ़ राजा के नाम से जानते हैं। शशिकांत के साथ डांसिंग क्वीन प्रेरणा प्रभा इस गीत पे नजर आएंगे । बता दें “नागिन गोरिया” बहुत ही जल्द यूट्यूब में रिलीज होगी।