गोंड समाज के सामूहिक सामाजिक विवाह व आदिवासी सम्मेलन 11 को

धमतरी ,05 मार्च  गोंड समाज द्वारा आयोजित सामूहिक सामाजिक विवाह अवसर पर नव युगल जोड़ों का आशीर्वाद समारोह एवं विराट आदिवासी सम्मेलन का आयोजन सिद्धारामानंद स्वामी कनक गुरुपीठ, कर्नाटका के सानिध्य में 11 मार्च को आयोजित होगा। इस आयोजन में देशभर के समाज प्रमुखों के साथ पूरे छग के समाज प्रमुख पहुंचेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता शिशूपाल शोरी संसदीय सचिव, विधायक कांकेर, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, सहकारिता छ.ग. शासन, अमरजीत भगत मंत्री खाद्य एवं संस्कृति छ.ग. शासन, कवासी लखमा मंत्री उद्योग एवं आबकारी छ.ग. शासन, शिवकमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ शासन, अनिला भेडिय़ा मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग छ.ग. शासन, उमेश पटेल मंत्री उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास छ.ग. शासन,  भानुप्रताप सिंह ठाकर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन, इंद्रशाह मंडावी संसदीय सचिव, विधायक मानपुर मोहला, शकुंतला साहू संसदीय सचिव, विधायक कसडोल, डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा व उपा. मध्य क्षेत्र आदि. विक. प्राधिकरण छ.ग., अनूप नाग विधायक अंतागढ़, चक्रधर सिँह सिदार विधायक लैलूंगा, के के ध्रुव विधायक मारवाही, प्रमोद शर्मा विधायक बलौदाबाजार, शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम छ.ग., गणेश ध्रुव सदस्य अनुसूचित जनजाति आयोग छ.ग., राकेश वर्मा अध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार, विद्याभूषण शक्ला अध्यक्ष जैव विविधता छत्तीसगढ़ शासन, चितावर जयसवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार खामसिंह मांझी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा, सोनऊ राम नेताम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, लोकेंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव, कमल मर्सकोले राष्ट्रीय संगठन मंत्री म.प्र., हीरासन उईके राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रभाग, कांति नाग राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रभाग, गुरुचरण नायक विधायक झारखंड, महेंद्र नायक प्रदेश अध्यक्ष उड़ीसा,दमयंती महापात्र प्रांतीय संयोजिका महिला प्रभाग उड़ीसा,घनश्याम नेताम राष्ट्रीय सचिव, नई दिल्ली, दिवाकर पेंदाम राष्ट्रीय सचिव, महाराष्ट्र के आतिथ्य में संपन्न होगा।

महासभा के राष्ट्रीय सचिव आर एन ध्रुव,राम ध्रुव जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, सुंदर ध्रुव अध्यक्ष गोंडखपरी चक, पुनाराम मंडावी दीवान, तिरिथ मरकाम महामंत्री, रामकुमार मंडावी कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार सहसचिव, रामायण ध्रुव, संजय मरकाम राय पंच, मोहन सोरी कोषाध्यक्ष गातापार, रामखेलावन ध्रुव जिला उपाध्यक्ष, द्वारा सामाजिक जनों से उक्त अवसर पर उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।