रायपुर,05 मार्च । राजधानी में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल वर्ग में निखिल बानी (बानी डेक्कोर), महिला एकल में रेणुका सुब्बा (डी आई जी/एस एस पी ऑफिस) विजेता बनी। वहीं लक्की युगल वर्ग में चिरंजीत राय ( संभव स्पंज एंड पावर) एवं गौरव शर्मा (पी.एन.बी. हाउसिंग फायनेंस लि.) की जोड़ी विजेता बनी।
प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला जी थे। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी तथा सचिव प्रदीप जोशी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के अंतिम परिणाम निम्नानुसार है-
पुरुष एकल वर्ग
विजेता- निखिल बानी (बानी डेक्कोर), उपविजेता- राजेश लुनिया (स्काय ऑटोमोबाइल्स) 2-0,
तृतीय- गिरिराज बागड़ी (बागड़ी इंटरप्राइजेस), चतुर्थ – निशांत कानुगा (रायपुर सराफा संघ) 2-0
लक्की युगल वर्ग
विजेता – चिरंजीत राय (संभव स्पंज एंड पावर) एवं गौरव शर्मा (पी.एन.बी. हाउसिंग फायनेंस लि.), उपविजेता- राजेश लुनिया (स्काय आटोमोबाइल्स) एवं गिरिराज बागड़ी (बागड़ी इंटरप्राइजेस) 2-0
तृतीय – अभिनव शर्मा (बघेल ट्यूटोरियल्स) एवं शुभम तिवारी (ब्रम्हविद ग्लोबल स्कूल), चतुर्थ- राकेश यादव (इंकम टेक्स) एवं डा. अविनाश इंग्ले (एम्स) 2-1।
महिला एकल वर्ग
विजेता- रेणुका सुब्बा (डी आई जी/एस एस पी ऑफिस) , उपविजेता-श्रद्धा वर्मा (सीएसईबी) 2-1,
तृतीय- इरा पंत (सेवानिवृत्त सीएसईबी), चर्तुथ- दिव्या आमदे (सीएसईबी) 2-1
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर प्रवीण निरापुरे तथा सहायक निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर शिशिर गुप्ता एवं राष्ट्रीय अम्पायर जया साहू थे।
यह जानकारी राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।
[metaslider id="347522"]