यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने अपने एक वरिष्‍ठ सैन्‍य कमांडर को पद से हटाया

कीव ,04 मार्च  यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्‍सकी ने अपने एक वरिष्‍ठ सैन्‍य कमांडर को पद से हटा दिया है। राष्‍ट्रपति जेलेन्‍सकी ने एक शासनादेश के जरिए दोनबास क्षेत्र में युद्धरत यूक्रेन के संयुक्‍त बलों के कमांडर एडुआर्ड मोस्‍काल्‍योव को बर्खास्‍त करने की घोषणा की।

यह भी पढ़े :-34 हजार बांग्‍लादेशी लोगों ने शरण लेने के लिए यूरोपीय यूनियन प्‍लस के देशों में आवेदन किया

मोस्‍काल्‍योव यूक्रेन पर रूस की विशेष सैन्‍य कार्रवाई शुरू होने के कुछ ही समय बाद, मार्च, 2022 से इस पद पर थे। इस बीच, रूस के पूर्व राष्‍ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति जारी रहने से वैश्विक स्‍तर पर परमाणु युद्ध की आपदा का खतरा है।हालांकि, रूसी सेनाएं दो पूर्वी क्षेत्रों पर कब्‍जा करने के लिए ठोस प्रयास कर रही हैं।