बिलासपुर, 03 मार्च। नशे की लत से युवाओं को दूर करने और गुमराह नौजवानों को जिंदगी के असल राह पर
वापस लाने के लिए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह “निजात” अभियान के जरिये शानदार कार्य कर रहे हैं।
एसपी संतोष सिंह की अनोखी पहल से उन नौजवानों की जिंदगी में बदालव की नई बयार आ रही है, जो कभी ड्रग्स के नशे में दिन रात डूबे रहते थे। बिलासपुर जिले में “निजात’ अभियान के तहत एसपी संतोष सिंह ड्रग्स और अवैध नशे के खिलाफ सघन कार्यवाही करते हुए जागरूकता का अभियान चला रहे हैं।
दिनांक 1/02/2023 को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर बी.एन. मीणा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात की शुरुआत की गई थी । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बिलासपुर के सभी थाना अंतर्गत अवैध नशा के कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है.मात्र एक माह फरवरी में कुल 635 व्यक्ति आबकारी और एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार, जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में जेल भेजे गए) .
आबकारी एक्ट अंतर्गत कुल 635 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें से 124 आरोपी (72 आबकारी व 52 एनडीपीएस प्रकरणों में) जेल भेजे गए।जिनसे 1053 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2) के अंतर्गत 72 प्रकरण में 72 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया, सार्वजनिक स्थान में शराब पीने वाले 338 लोगों के विरुद्ध 36(च) आबकारी एक्ट की कार्यवाही तथा 207 लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर 185 MV एक्ट की कार्यवाही में वाहनों को जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। NDPS एक्ट अंतर्गत कुल 40 प्रकरण में 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
[metaslider id="347522"]