कोरबा, 02 मार्च । छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा जी एवं कोरबा जिला प्रभारी नीरज घोरे नई के निर्देश पर जिला युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण के महासचिव भरत मिश्रा एवम कटघोरा विधानसभा के अध्यक्ष रहमान खान के संयुक्त नैतृत्व में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने के विरोध में कटघोरा विधानसभा के दीपका में युवा कांग्रेस ने पद यात्रा निकाल कर विरोध किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस दीपका की अध्यक्ष मनोरा लकड़ा, पार्षद रामकुमार कंवर, युवा नेता लोकेश राठौर, जिला आईटी-सेल के अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा, युवा कांग्रेस महासचिव बालेन्द्र सिंह, कृष्णपाल सिंह, एल्डरमैन अफजल अली, एल्डरमैन कुलदीप तिवारी, ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष सिंह, श्रीमती श्रीदेवी नायर, मंजू सिंह, युवा नेता सोनू खान, आईटी-सेल जिला अध्यक्ष शहर फ़ैयाज़ अंसारी, अनुराग पांडेय, रौशन निर्मलकर, सत्रोहन पटेल युवा कांग्रेस महासचिव कटघोरा, गणेश श्रीवास, शनि देव, अभिनय कवंर, शफी खान, नूर मोहम्मद, शोएब मिर्जा, राहुल गोसाई, गोलू खान, चन्द्रशेखर,मेलन दास,गोरे लाल,नंद कुमार, महेंद्र, घुरव खूटे , बलवान सिंह, अशोक सारथी,विश्वजीत, नरेंद्रपाल, जानू खान पद यात्रा कांग्रेस कार्यालय दीपका से सुरु होकर नगर पालिका रोड होते हुए पाली रोड से होकर दीपका चौक पहुँची, यात्रा में गैस सिलेंडर को सायकिल पर रख कर , हाथों में तख़्ती लिये केंद्र की मोदी सरकार के विरोध नारा बुलंद करते हुए यात्रा निकाली गई।
कार्यक्रम में भरत मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार बढ़ती महंगाई को रोकने में अश्मर्थ है, मोदी मित्र अडानी को लाभ पहुचने के लिए घरेलू गैस के दाम को बढ़ाया गया है घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 350 रुपया के बढ़ोतरी की गई है, रहमान खान ने कहा जो गैस सिलेंडर400 रुपया में मिलता था उसे मोदी सरकार ने 1100 में दे रही है इससे आम जनता का जीना मुहाल हो गया है, कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर मिश्रा एवं आभार प्रकट अफजल अली ने किया।
[metaslider id="347522"]