रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक संगीतकार और अभिनेता नितिन दुबे के एक ही दिन में दो प्रस्तुति को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है क्योंकि पहली प्रस्तुति में उन्होंने लाखो रुपए फीस लिए और दूसरी तरफ उसी दिन एक छोटे से गांव में जाकर उन्होंने निःशुल्क प्रस्तुति दी। आज छत्तीसगढ़ के सिंगिंग सुपरस्टार नितिन दुबे के लाखों करोड़ों फैन्स हैं और मंच पर उनकी एक झलक पाने के लिए हज़ारों की संख्या में दर्शक आते हैं। नितिन दुबे छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक हैं और मंचीय प्रस्तुति में भी नितिन दुबे का कोई तोड़ नही है। अक्सर बड़े बड़े संगीत महोत्सव और मेगा इवेंट में नितिन दुबे सुपरस्टार नाईट का आयोजन किया जाता है,
इस आयोजन में आयोजनकर्ताओं के लाखों रुपए खर्च होते हैं।उल्लेखनीय है कि नितिन दुबे छत्तीसगढ़ के सबसे महंगे लाइव परफॉर्मर और गायकों में से एक हैं क्योंकि उनकी मंचीय प्रस्तुति बहुत ही हाई एनरजेटिक और सुरीली होती है और आज बहुत कम ऐसे गायक हैं जिनके आवाज़ की क्वालिटी रिकॉर्डिंग स्टूडियो एवं लाइव मंचीय प्रस्तुति में एक जैसी होती है। नितिन दुबे जी ऐसे ही कलाकार हैं जो न सिर्फ मंच पर बहुत सुरीला गाते हैं बल्कि अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति के द्वारा सभी वर्ग का दिल जीत लेते हैं और इसी कारण उनके स्टेज शो का बहुत डिमांड होता है।
35 से ज़्यादा सदस्यीय टीम नितिन दुबे के पूरे टीम का फीस भी लाखों में हैं,कई बार तो फीस देने के बाद भी ऑर्गेनाइजर्स को उनके डेट नहीं मिलते हैं इसलिए नितिन दुबे के टीम को किसी भी इवेंट के लिए बहुत पहले बुक करना पड़ता है लेकिन हाल ही में इस सुपरस्टार ने एक ऐसा मंचीय प्रस्तुति दिया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और इस बार चर्चा उनके लाखों रुपए के फीस की नहीं बल्कि उनके द्वारा एक छोटे से गाँव मे निःशुल्क दी गई प्रस्तुति की हो रही है। ग्राम रलिया जिला कोरबा में नितिन दुबे ने नवधा रामायण के मंच पर जाकर प्रस्तुति दी और इस प्रस्तुति के लिए उन्होंने कोई फीस या चार्ज नहीं लिया।
[metaslider id="347522"]