Raipur News : 10वीं बोर्ड परीक्षा से पहले विषय विशेषज्ञों ने छात्रों की समस्या का किया समाधान

रायपुर ,01 मार्च  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर सचिव प्रोफेसर व्ही.के.गोयल के आदेशानुसार हेल्पलाईन के टोल फ्री नम्बर 18002334363 पर प्रातः 10.30 से 5.30 बजे तक निरन्तर विद्याार्थियों, पालकों, शिक्षकों द्वारा अपनी समस्यायें बताई जा रही है। जिसका मण्डल द्वारा त्वरित समाधान किया जा रहा है। 10वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थी अनेक तरह के प्रश्न पूछ रहें है।

यह भी पढ़े :-Raipur News : मुनि प्रभ सागर व साध्वी सम्यक्प्रज्ञा के नाम से जाने जायेंगे संदीप और प्रज्ञा…

हेल्पलाईन में बुधवार को कक्षा 10वीं हिन्दी विषय के लिए प्रथम पाली में श्रीमती पुष्पा वर्मा, डॉ0 लीली साहू एवं द्वितीय पाली में श्रीमती रागिनी अवस्थी, श्रीमती अंजू सिंह विषय विषेषज्ञ ने विषय संबंधी सवालो के जवाब देते हुए समस्या समाधान किया। मण्डल के उपसचिव जे. के. अग्रवाल नोडल अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार साहू एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्रीमती अलका दानी के सहयोग से विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया। 21 फरवरी से 1 मार्च तक समस्या समाधान के लिए लगभग 849 फोन कॉल हेल्पलाईन टोल फ्री नम्बर पर आयें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]