0 भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने विधानसभा अध्यक्ष एवं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे को सौंपा ज्ञापन
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रवेश पत्र के लिए इंतजार कर रहे वेब पोर्टल के पत्रकारों को भी अब पत्रकार दीर्घा में बैठने की अनुमति मिलेगी। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत एवं संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने श्री महंत एवं श्री चौबे को बताया कि वेब पोर्टल के पत्रकारों को प्रवेश पास नही मिलने से वे विधानसभा की खबरों को कव्हरेज करने से वंचित हो जाते है।
आज डिजिटल प्लेटफार्म की वजह से खबरों का विस्तार तेजी से हो रहा है, लेकिन डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को ही पत्रकार दीर्घा में बैठने के लिए प्रवेश पास नही दिया जा रहा है। संघ की मांगों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद विस् अध्यक्ष डॉ.महंत एवं रविंद्र चौबे ने वेब मीडिया के पत्रकारों को भी विधानसभा में प्रवेश पास बनवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस संबंध में विभाग से भी चर्चा करने की बात कही है। मीडिया से चर्चा करते हुए नितिन चौबे ने कहा कि ये पहली बार है की कोई पत्रकार संगठन पत्रकारों के हितों के लिए सामने आ रहा है और विधानसभा में प्रवेश पास बनवाने के लिए आवाज बुलंद कर रहा है।
[metaslider id="347522"]