रायपुर ,01 मार्च । जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग की पूर्व जिलाध्यक्ष एवम रायपुर जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमति संतोषी पप्पू बंजारे ने घरेलू एवम कामर्शियल गैस के दामो में वृद्धि पर मोदी सरकार को तंज कसते हुए कहा कि अब सिलेंडर को सरेंडर करने का वक्त आ गए हैं क्योंकि आम आदमी की पहुंच से इसकी कीमतें बाहर हो गई है।उन्होंने सवाल किया कि भाजपा की वो महिला नेत्री कहां गईं जो कांग्रेस की सरकार के समय रसोई गैस के दाम जरा सा बढ़ने पर सिलेंडर लेकर बैठती थीं? श्रीमती संतोषी बंजारे ने कहा कि ‘क्या मुनाफा सिर्फ सरकार का होगा और कष्ट आम लोग झेलेंगे? ऐसा क्यों? अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल और गैस की कीमत गिर गई है तो इसका फायदा तो आम लोगों को मिलना चाहिए।’ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती संतोषी बंजारे ने कहा कि ‘कभी महंगाई को हराने की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी का महंगाई प्रेम आज जगजाहिर है।
महंगाई के प्रति इनकी गलत नीतियों की वजह से ही आज अमीर और अमीर हो गए हैं तथा गरीब और गरीब हो गए।’ सिलेंडर के दामों में वृद्धि को जनविरोधी निर्णय करार देते हुए कहा, ‘ रायपुर में आज सिलेंडर 1174 रुपये का है, लेकिन दूरदराज के इलाकों में इसकी कीमत कहीं ज्यादा है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी सरकार से पूछना चाहती हूं कि इतना महंगा एलपीजी सिलेंडर कौन खरीद सकता है? वह किसान, जिसकी आय 27 रुपए प्रतिदिन हो गई है ? या फिर वे महिलाएं जिनका घरेलू बजट महंगाई के कारण बिगड़ता जा रहा है ?’ पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोषी बंजारे ने कहा कि केंद्र सरकार अंडाणी के घपले घोटालों की भरपाई जनता की जेब से डाका डाल कर रही है 2014 से पहले देश में कांग्रेस की सरकार थी तो गैस सिलेंडर ₹418 का था जिसे आज मोदी सरकार ने 1174 के पार पहुंचा दिया है इसके अलावा दाल नमक आटा चीनी तक के दाम आसमान छू रहे हैं उन्होंने कहा कि आम लोगों को इस महामारी और आर्थिक संकट के समय राहत दीजिए बड़े दाम को वापस लीजिये।
[metaslider id="347522"]