जांजगीर-चांपा 27 फरवरी (वेदांत समाचार)। आज जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों एवं आमजनों की मांग, शिकायत से संबंधित प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनी। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों के लिए संबंधित अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में ग्राम बिरकोनी निवासी दिव्यांग प्रहलाद सिंह द्वारा उनके खलिहान में खरही में आग लगने की क्षतिपूर्ति राशि दिलाने का आवेदन लेकर पहुंचने पर कलेक्टर ने स्वयं अपनी कुर्सी से उठकर दिव्यांग आवेदक से आवेदन लेते हुए संबंधित अधिकारी को फोन कर नियमानुसार जल्द से जल्द उन्हे क्षतिपूर्ति राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम सरवानी निवासी श्रीमती सोनकुंवर वृद्धा वस्था पेंशन दिलाने, विकासखंड अकलतरा निवासी श्रीमती कौशिल्या बाई वन भूमि अधिकार अधिनियम के तहत पट्टा दिलाए जाने, तहसील बलौदा निवासी श्री बंशीलाल द्वारा भारतमाला सड़क का मुआवजा दिलाने जाने, ग्राम पंचायत बेलटूकरी के श्री शैलेन्द्र कुमार रात्रे व ग्रामवासियों द्वारा सरपंच एवं सचिव के द्वारा मिलीभगतकर बिना ग्राम पंचायत प्रस्ताव के बिना कार्य कराये रकम आहरण किये जाने की शिकायत, बृजनंदन चंद्रा, बलराम चंद्रा, चूड़ामणि चंद्रा द्वारा ग्राम लखाली में बटांकन में गड़बड़ी के कारण रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण किये जाने का आवेदन, ग्राम अमोदा के भागीरथी धीवर द्वारा अधुरे नलजल मिशन योजना के कार्य को पूर्ण करने, अकलतरा निवासी परदेसी देवांगन द्वारा पट्टे की भूमि पर आवास निर्माण के लिए अनुमति देने, ग्राम कुरदा के रामबाई द्वारा आवास सुविधा हेतु आवेदन, ग्राम भागोडीह के यदुनाथ सूर्यवंशी द्वारा मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम सेमरा निवासी रमाकांत चौबे द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, ग्राम लच्छनपुर के परमेश्वर सूर्यवंशी द्वारा पीएम आवास योजना में नाम जुड़वाने, ग्राम सोंठी निवासी बहरताराम पटेल द्वारा आधा अधूरा सीमांकन को पूर्ण करने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी प्रकार आज जनदर्शन में कुल 136 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10ः30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]