भोली भाली आम जनता को रकम दुगना करने के झांसा/लालच से बचाया गया।
Csp के नेतृत्व में सिविल लाइन एवं ACCU की संयुक्त टीम की कार्यवाही।
बिलासपुर, 26 फरवरी (वेदांत समाचार)। आज मुखबिर से सूचना मिला की एक 10 बिलियन ऑनलाइन चाइनीज ऐप में रकम डालने से 2 गुना लाभ मिल रहा है इसका प्रचार प्रसार पुराना बस स्टैंड रोड स्थित होटल एमराल्ड पर संतोष सोनवानी व दिलीप वर्मा के द्वारा आसपास के ग्रामीणों एवं शहरवासियों को बुलाकर बरगला कर 10 बिलियन ऐप के माध्यम से पैसा लगाने तथा 200 दिन में दोगुना हो जाएगा का लालच देकर झांसे में लेकर बिना वैध दस्तावेज व बिना अनुमति के सेमिनार चला रहे थे।
सूचना पर मौके में जाकर चेक किया गया। जो आसपास के ग्रामवासी व शहर के लगभग 40–50 लोगों को बैठा कर कर 10 बिलियन डॉलर नामक चनाईज ऐप में रकम को जमा करोगे तो 2 गुना लाभ मिलेगा बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (IPS) , सिविल लाइन पुलिस एवं ACCU की संयुक्त टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया उक्त दोनों व्यक्तियों संतोष सोनवानी एवम् दिलीप वर्मा के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई ।
[metaslider id="347522"]