CG BREAKING : Civil Judge Exam देने आए छात्रों ने रायपुर रेलवे स्टेशन में किया हंगामा, जानें पूरा मामला….

रायपुर, 26 फरवरी । देशभर से राजधानी रायपुर में सिविल जज की परीक्षा देने आए छात्रों ने रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया. बताया जा रहा है कि सिविल जज की प्रारंभिक परीक्षा देने आए अभ्यर्थी ट्रेन लेट हो जाने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए. जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने स्टेशन मास्टर के दफ्तर में हंगामा किया और कंपनसेशन देने की मांग की.

जानकारी के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ सिविल जज की परीक्षा थी. परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थी दिल्ली व अन्य जगहों से आए हुए थे. वे समता एक्सप्रेस और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार थे. समता एक्सप्रेस 10:30 बजे आई और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी देर चलते हुए 1:30 बजे के बाद पहुंची. इसके कारण परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. अभ्यर्थियों ने रायपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के दफ्तर में जमकर हंगामा किया. वहीं अभ्यर्थियों के समर्थन में राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने भी हंगामा किया और परीक्षा देने से वंचित रहे अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा में शामिल करने की मांग की. साथ ही इसकी सूचना रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी ट्वीट कर दी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]