माडर्न कॉलेज द्वारा बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों हेतु वेबिनॉर का आयोजन
कोरबा, 24 फरवरी (वेदांत समाचार) । 12 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए विशेष निशुल्क गाइडेंस वेबिनॉर‘‘परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्तकरने के टिप्स ‘‘का आयोजन दिनांक 25 फरवरी 2023 को मुम्बई के कोच एवं मोटिवेशनल स्पीकर मिस सारा बिलकिस द्वारा किया जा रहा है जिसे माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी, कोरबा के सहयोग से जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को इस विशेष वेबिनार का लाभ लेने का अवसर प्राप्त होगा। वेबिनार का आयोजन 25 फरवरी, शनिवार को दोपहर 2ः30 बजे से गूगल लिंक के माध्यम से ऑनलाईन किया जायेगा। जिले के समस्त विद्यालयों को वेबिनार से संबधित वेबिनारलिंक प्रेषित किया गया है जिसे संबधित विद्यालय विद्यार्थियों को अग्रसित कर जानकारी प्रदान कर रहें है।
जिन विद्यालयों में यह जानकारी नही प्राप्त हुई है, माडर्न कॉलेज से सम्पर्क कर वेबिनार लिंक प्राप्त कर निशुल्कवेबिनार से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थी इस वेबिनार के अंत में सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर भी कर सकतें है। माडर्न कॉलेज द्वारा 12 वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए विशेष निशुल्क गाइडेंस वेबिनॉरपरीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता हासिल करने के लिए इस विशेष वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है।महाविद्यालय के प्राचर्य डॉ हाशिम सईद एवं उपाध्यक्ष श्रीमती फरहत अहमद ने भी इस निशुल्क वेबिनार का लाभ लेने हेतु विद्यार्थियों से अपील की है।
[metaslider id="347522"]