कोरबा, 24 फरवरी (वेदांत समाचार)। अक्सर यह देखा जाता है कि थाना प्रभारियों द्वारा शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके चलते दूरदराज में रहने वाले ग्रामीणों को अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास जिला मुख्यालय आना पड़ता है। ऐसे में फरियादियों को पैसे खर्च करने पड़ते हैं साथ ही उन्हें 1 दिन का पूरा समय भी लग जाता है। खासतौर पर दूर-दराज में रहने वाले लोगों को इसके लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
लेकिन अब फरियादियों को जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी फरियादी अब घर बैठे ही ऑनलाइन एसपी से सीधे शिकायत कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस अधीक्षक की पहल से कोरबा पुलिस की वेबसाइट लांच की है। जिसमें लोग सीधे शिकायत कर सकेंगे और उन शिकायतों का निदान हुआ कि नहीं इसे लेकर एसपी सीधे निगरानी करेंगे। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने आम फरियादियों को किसी तरह की परेशानी ना हो और घर बैठे शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से कर सकें इसके लिए पुलिस अधीक्षक श्री किरण ने कोरबा वेबसाइट लॉन्च किया है। जिसमें आम लोगों को मोबाइल के माध्यम से या फिर संबंधित आसपास के कंप्यूटर सेंटर में जाकर https://korbapolice.cg.gov.in/ में वेबसाइट में शिकायत करेंगे। पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन इस वेबसाइट की स्वयं निगरानी करेंगे और शिकायतों को थाने व सीधे भेजकर को मामलों का त्वरित निदान भी कराएंगे। साथ ही फरियादी तय समय के भीतर को मामलों का निदान नहीं होने पर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे ताकि आम जनता व फरियादियों को तय समय के भीतर उनके समस्या का निदान हो सके और उन्हें न्याय मिल सके।
इस तरह की मिलेगी सुविधाएं
पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने गुरुवार को कोरबा पुलिस के नाम से वेबसाइट लांच किया है। जिसमें आम जनता को सभी तरह की सुविधा मिलेगी। बताया जाता है कि इस वेबसाइट के माध्यम से लोग किरायेदार का सत्यापन, घरेलू सहायता सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध, निजी सुरक्षा एजेंसी का सत्यापन, हथियार के लाइसेंस निवेदन, अनुरोध, इवेंट प्रदर्शन, विरोध हड़ताल के लिए अनुरोध, जुलूस अनुरोध, सेवा अनुरोध का कड़ीबद्ध, नागरिक सुझाव, नागरिक प्रतिक्रिया भी दे सकेंगे। इस वेबसाइट को बनाने में सीसीटीएनएस प्रभारी रोहित रात्रे, एनआईसी प्रभारी हेमंत कुमार जायसवाल, जगजीत सिंह व मनोज कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस वेबसाइट में विभिन्न तरह की जानकारियां रहेंगी। साथ ही पुलिस की सारी जानकारियां उपलब्ध रहेगी। जिसमें क्राइम स्टेटस, शहीदों का नाम मिडिल ऑर्डर फोटो,।आरटीआई सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध रहेगी ताकि आम जनता को एक क्लिक करते ही सारी जानकारियां उपलब्ध हो सके।
कर सकेंगे सीधे शिकायत
आम जनता को जिला मुख्यालय ना आना पड़े इसके लिए कोरबा पुलिस वेबसाइट को लांच किया गया है। इस वेबसाइट में आम लोग घर बैठे सभी तरह की शिकायतें कर सकेंगे और उस शिकायतों का में स्वयं मॉनिटरिंग करूंगा, प्रभारियों भी शिकायतों का त्वरित निदान करेंगे।
- उदय किरण, पुलिस अधीक्षक
[metaslider id="347522"]