रायपुर, 23 फरवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में कोर्ट जाने की चेतावनी दी है। मीडिया से चर्चा मेें मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ईडी लगातार परेशान कर रही है। लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। झूठे केस में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिया गया है। हमने केंद्र सरकार को भी अवगत कराया है। उसके बाद भी केंद्र सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब हमारे पास न्यायालय में जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। इस मामले को न्यायालय तक ले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह और पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों ईडी के प्रवक्ता बनकर घूम रहे हैं। उन्होंने पूछा कि राजेश मूणत जब छत्तीसगढ़ आए तो उसके पास क्या था? एक पुराना प्रिंटिंग प्रेस और एक पुरानी मोटरसाइकिल। विधायक बने और 15 साल साल मंत्री रहे, उसके पास इतनी आय कहां से आ गई कि अपने परिवार की शादी में करोड़ों रुपया फूंके रहे हैैं। कहां से इतना पैसा आ गया। उनके यहां छापा क्यों नहीं डालते? मूण्ात जब आए थे तो कितनी संपत्ति थी यह पूरा रायपुर शहर जानता है। उसके बाद ऐसा कौन सा काम कर लिया कि इतनी आय बढ़ गई।
[metaslider id="347522"]