कमिश्नर ने स्कूल का निरीक्षण किया, व्यवस्था की जानकारी ली

सूरजपुर ,22 फरवरी ।  सरगुजा कमिश्नर डॉ. संजय कुमार अलंग ने जिले के दूरस्थ क्षेत्र स्थित एकलव्य आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेमनगर का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के बीच जाकर पढ़ाई एवं स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर हालचाल जाना। स्कूली बच्चों ने कमिश्नर को अपने बीच पाकर बहुत खुश हुए तथा  बच्चों  ने कमिश्नर को ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने बच्चों  को शिक्षकों द्वारा पढ़ाई जा रहे विषयों की जानकारी ली तथा आठवीं क्लास में अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे अंग्रेजी विषय की जानकारी लेकर अंग्रेजी पढ़ाया। कमिश्नर ने बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए निरंतर कड़ी मेहनत कर सफल होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

कमिश्नर डॉ. अलंग ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय, स्टॉक पंजी, भोजन की मीनू ,किचन कक्ष, स्टोर रूम, क्लास रूम, शिक्षकों एवं छात्रों के संख्या की जानकारी ली तथा सुरक्षा के लिए नियमित महिला सैनिक तैनात रखने के निर्देश दिया। उन्होंने स्कूल के समस्याओं से अवगत हुए एवं विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. अलंग ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रेमनगर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने केमिस्ट्री, फिजिक्स प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से प्रैक्टिकल कर रहे विषय की जानकारी लेकर शिक्षकों को प्रैक्टिकल करने के सभी संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किया तथा  शिक्षकों से सभी प्रकार के छात्रों का पढ़ाई के स्तर को अवलोकन कर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया। इस दौरान कलेक्टर इफ्फत आरा, उपायुक्त महावीर राम, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, एसडीएम उत्तम प्रसाद रजक, पुलिस अमला, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभाग के उपस्थित थे।