दूध उत्पादन व टपक सिंचाई पद्धति योजना की दी जानकारी

सूरजपुर ,22 फरवरी  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जल ग्रहण विकास घटक के तहत कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, लीना कोसम के मार्गदर्शन में 20 फरवरी को ग्राम बंशीपुर तथा 21 फरवरी को ग्राम पंचायत कोरन्धा में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस प्रशिक्षण में जलग्रहण समिति, स्वयं सहायता समूह, उपयोगकर्ता दल उपस्थित रहे। मां सरस्वती की वंदना तथा राजगीत अरपा पैरी के धार गाकर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी के प्रतिनिधि भूलन सिंह मरावी, नगरपंचायत अध्यक्ष बीजू दासन, पारस राजवाड़े, अफरोज खान, ग्राम पंचायत सचिव मनु गुप्ता, सरपंच बंशीपुर राजकुमारी, सरपंच कोरन्धा कुंती सिंह, गुलाब सिंह, रामस्वरूप सिंह व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रशिक्षण की शुरुआत की।

यह भी पढ़े :-जन्म-मृत्यु पंजीयन इकाइयों में मैनुअल पंजीयन समाप्त

प्रशिक्षण में जलग्रहण प्रबंधन के आवश्यकता, बोल्डर चेक, ब्रश वुड चेक, कंटूर ट्रेंच, समूहों को रिवॉल्विंग फंड, पशुपालन विभाग से उन्नत नस्लों का चयन कर दूध उत्पादन, मत्स्यपालन से रोजगार में वृद्धि, उद्यान विभाग से टपक सिंचाई पद्धति व योजना की विस्तृत जानकारी, सहायक संचालक संदीप सिन्हा, आर.एल. भारिया, कृषि विज्ञान केंद्र राजेश चैकसे (कृषि वैज्ञानिक) जलग्रहण प्रकोष्ठ सहडाटा केंद्र शैलेन्द्र जायसवाल तकनीकी विशेषज्ञ सूरजपुर, जलग्रहण विकास दल सदस्यों अजय कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार गुप्ता, प्रवीण ठाकुर, कृषि विभाग से  शिवशंकर यादव, अभिषेक सिंह उद्यानिकी विभाग, एस.आर. भगत, मत्स्य विभाग डीगेशवर सुमन, पशुपालन विभाग डॉक्टर दिव्य प्रकाश पैकरा के द्वारा विस्तार से विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।