रायगढ़ ,22 फरवरी । मंगलवार अलसुबह शहर के कोतरा रोड रेलवे क्रॉसिंग में उस वक्त हडक़म्प मच गया । जब कोयले से लदे एक ट्रेलर में तकनीकी खराबी आने के चलते वह खड़ा रहा । रेलवे फाटक में भारी वाहन के पहिए थमने से डेढ़ घंटे तक रेल आवागमन प्रभावित रहा। आरपीएफ ने ट्रेलर जब्त करते हुए लापरवाह चालक को सबक सिखाने के लिए कानूनी दांवपेंच में फंसाया है। आरपीएफ प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि मूलत: जांजगीर-चाम्पा जिले के बिर्रा थानांतर्गत ग्राम शिलादेही निवासी हिमांचल प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद 23 वर्ष कोयला लेने के सिलसिले में सोमवार रात ट्रेलर क्रमांक-सीजी 22 वी 7358 लेकर रायगढ़ आया था।
मंगलवार तडक़े लगभग पौने 4 बजे वह कोयला लोड ट्रेलर लेकर वह कोतरा रोड रेलवे फाटक के पास पहुंचा था। उस दौरान गाड़ी में अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण वहीं पर ट्रेलर बंद हो गई। बदहवास हिमांचल प्रसाद ने वाहन को चालू करने की काफी कोशिश की, मगर वह ऐसा नहीं कर सका। ऐसे में गेट खुला होने के कारण छोटे वाहनों की आवाजाही तो किसी तरह होती रही मगर भारी वाहनों की कतार लग गई। यही नहीं, इस बीच गेट खुला होने और रेलवे लाईन तक ट्रेलर पहुंच जाने के कारण एक लाईन प्रभावित होने से दो माल गाडिय़ों का परिचालन भी चरमरा गया।
यह भी पढ़े :-Mahasamund Police ने मोबाइल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
मौके की नजाकत को भांप गेट मैन ने इसकी सूचना तत्काल आरपीएफ को दी तो जवानों ने मौके पर पहुंचकर वाहन में सुधार कार्य कराया, तब कहीं जाकर डेढ़ घंटे के बाद मालगाड़ी का परिचालन बहाल हुआ। चूंकि, ट्रेलर चालक की इस लापरवाही से मालगाड़ी बेवजह खड़ी रही और आम लोगों को भी आने-जाने में झंझावत झेलना पड़ा, लिहाजा आरपीएफ ने ट्रेलर को जब्त करते हुए आरोपी चालक पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे सबक सिखाया ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति के पहले वह सजग रह सके।
[metaslider id="347522"]