रायपुर, 21 फरवरी । रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जिसमे तात्यापारा चौक के पास एखंडहर की खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिली है. बताया जा रहा है की इसे पुलिस ने जब्त कर थाने ले गए है।
जानकारी के अनुसार राजधानी के तात्यापारा चौक के पास एक खंडहर को तोड़कर वहा नए कंस्ट्रक्शन का काम किया जाना है, जिसके लिए वहां जेसीबी को खुदाई के लिए बुलाया गया था. सोमवार देर रात वहां खुदाई के दौरान एक तिजोरी मिलने की सूचना है.
जैसे ही खुदाई के दौरान वहां एक तिजोरी कि सुचना मिलते ही उसे देखने आस-पास के लोगों की भीड़ रही. इसके बाद इस तिजोरी का पंचनामा कर मौदहापारा थाने ला लिया गया है. मौदहापारा थाने के टीआई ने इसे थाने लाने की पुष्टि की है. हालांकि तिजोरी किसकी है इसकी आधिकारिक जानकारी पुलिस के पास नहीं है.
पुलिस का कहना है कि ठेकेदार से पूछताछ के बाद घर मालिक का पता चलेगा, जिसके बाद स्पष्ट होगा कि ये तिजोरी किसकी है. ये तिजोरी इतनी भारी है कि इसे थाने तक लाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए.
[metaslider id="347522"]