रायपुर,21 फरवरी । राजधानी रायपुर से लगे कौशल्या माता मंदिर समीप स्थित ग्राम नगपुरा में चॉइस सेंटर में काम करने वाले युवक ने तालाब किनारे बरगद की पेड़ में फांसी का फंदा लगाकरआत्महत्या कर ली। वहीं सुबह-सुबह गांव के लोग तालाब में नहाने के लिए गए लोगों ने इसकी जानकारी परिजन और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा करके शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग भेजा गया। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जनकारी के अनुसार , मृतक का नाम 24 वर्षीय ओमकार वर्मा पिता सालिक राम वर्मा हैं। वह ग्राम नगपुरा का निवासी था। वह अपनी पढ़ाई पीजीडीसीए करके विगत 6 वर्षो से चंदखुरी फार्म में वर्मा च्वाईस सेंटर में काम करते थे। मृतक युवक के तीन भाई दो बहन है। जिनमें युवक सबसे छोटा था। वहीं सोमवार को युवक के बड़े भाई की शादी के लिए सिलतरा में रिश्ता फिक्स हुआ था। वहीं सोमवार को युवक दोपहर 12 बजे घर से चंदखुरी फार्म में स्थित जिला सहकारी बैंक में काम है। कहकर घर से लैपटॉप लेकर निकले हुए थे। जो शाम 4:00 बजे लैपटॉप को छोड़ने के लिए घर वापस आए हुए थे।
यह भी पढ़े :-नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव देह को दिया Guard Of Honour
इसके बाद शाम को घर से निकलने के बाद युवक घर नहीं पहुंचे। सुबह-सुबह गांव के लोग तालब में नहाने के लिए गए तो उसने देखा कि युवक की लाश बरगद की पेड़ में लटकी हुई थी। इसके बाद इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौकर पर पहुंचकर पंचनामा करके शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग भेजा गया। पुलिस आगे की जांच में जुटी गई।
[metaslider id="347522"]