IPL 2023 से पहले CSK को लगा बड़ा झटका, पीठ की सर्जरी के कारण यह तेज गेंदबाज नहीं खेल पाएगा टूर्नामेंट

नई दिल्ली, ,21 फरवरी । Kyle Jamieson Out Of IPL 2023 Back Stress Fracture। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन कमर की सर्जरी के कारण तीन से चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। जेमिसन को पिछले महीने कमर में चोट लगी थी और इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में उनकी टीम में वापसी होनी थी, लेकिन चोट फिर से उभरने के बाद जेमिसन सीरीज से बाहर हो गए।

डॉक्टरों ने जेमिसन का एमआरआई कराया, जिसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी कराने की बात कही थी। हालांकि, जेमिसन को सर्जरी के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने में कितना समय लगेगा यह अभी तय नहीं है, लेकिन वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। 

बता दें कि जेमिसन पीठ की चोट के चलते 31 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल में हिस्सी नहीं ले सकेंगे। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र से पूर्व हुई नीलामी में सीएसके ने उन्हें 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके अलावा वह मार्च-अप्रैल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली घेरेलू टेस्ट सीरीज और अप्रैल-मई में होने वाली पाकिस्तान दौरे पर भी कीवी टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।