Raipur News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव आज, कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

रायपुर,21 फरवरी । मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस के 85वें महाअधिवेशन में बाधा डालने के लिये कांग्रेस नेताओं के घर पर की गयी ईडी की छापेमारी का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निंदा करते हुये 21 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही के विरोध में 21 फरवरी को प्रातः11 बजे राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित है।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के बंगले में ईडी की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। ईडी की टीम पहले रात 11 बजे उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव के घर से निकली। इसके करीब ढाई घंटे बाद रात 1.30 बजे विधायक आवास से भी निकल गई। ईडी के जाने के बाद जैसे ही विधायक देवेंद्र यादव बंगले से बाहर आए उनके समर्थकों ने उन्हें अपने कंधे पर बैठा लिया। विधायक देवेंद्र यादव समर्थकों के सामने सीना ठोकते और अपने जीत की खुशी जताते दिखे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]