Janjgir Champa : दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण एवं UDID हेतु पंजीयन शिविर का हुआ आयोजन

जांजगीर-चाम्पा 20 फरवरी । शासन के मंशानुरूप दिव्यांगजनों के शत्-प्रतिशत प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन हेतु शासन द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कराया गया है। उन सर्वेक्षित दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण एवं उन्हें सहायक उपकरण प्रदान करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन से आज जनपद पंचायत अकलतरा के ठा. योगेश स्मृति समूदायिक भवन अकलतरा में दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण, आंकलन एवं यूडीआईडी पंजीयन के लिए शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड से डॉ. संदीप साहू, डॉ. प्रफुल्ल चौहान, डॉ. हरिशचन्द्र पटेल, डॉ. सुश्री निकित खेस, ऑडियोलाजिस्ट सुश्री अनामिका अलकरा की उपस्थिति में 81 अस्थिबाधित, 23 श्रवणबाधित, 31 दृष्टिबाधित 23 बौद्धिक मंद, 21 बहुदिव्यांग, 05 सिकलसेल एवं यूडीआईडी हेतु 28 कुल 212 दिव्यांगजनों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अकलतरा के उपाध्यक्ष रामगोपाल कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सत्यव्रत तिवारी, उप संचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे, अधीक्षक शास बहु दिव्यांग विद्यालय जांजगीर श्रीमती सुमन शर्मा समाज शिक्षा संगठक, जनपद पंचायत अकलतरा हुलेश्वर द्विवेदी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]