- 1 सीजी बटालियन एनसीसी कोरबा की निगरानी में एक बार फिर गूंजा ग्राम बेला फायरिंग रेंज
कोरबा,29अप्रैल 2025(वेदांत समाचार) । एनसीसी कैडेट्स को 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस. के निर्देशन में बेला फायरिंग रेंज, बालकों कोरबा में फायरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। फायरिंग अधिकारी सूबेदार जनरैल सिंह, हवलदार परमजीत सिंह एवं नायक श्याम सुंदर के निरीक्षण में प्रशिक्षण का संचालन किया गया।
इस फायरिंग अभ्यास में जेएनवी कोरबा, केवी एनटीपीसी 02, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली एवं कोरबा तथा के.एन. कॉलेज कोरबा के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कैडेट्स को हथियार संचालन, लक्ष्य भेदन तकनीक तथा फायरिंग की सुरक्षा विधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। फायरिंग के दौरान कैडेट्स में अद्भुत उत्साह एवं अनुशासन देखने को मिला। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनीता यादव, थर्ड ऑफिसर रीतेश भोंसले, थर्ड ऑफिसर मूक लाल खैरवार तथा थर्ड ऑफिसर नितेश और सावन साहू भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया का अवलोकन किया।