राजनांदगांव में शहीद कप अखिल भारतीय (महिला/पुरूष) वॉलीबॉल 03 दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन

0.महिला वर्ग में कोलकाता व पुरूष वर्ग में विशाखापटनम को मिली खिताब

इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 06 राज्यों तथा पुरूष वर्ग में 7 राज्यों की टीमों ने लिया था भाग ।

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल व फिरोज अंसारी अध्यक्ष छ.ग. हॉकी संघ एवं अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के सान्निध्य में किया गया पुरस्कार वितरण ।

राजनांदगांव ,20 फरवरी । पहला शहीद कप आखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का अयोजन 17-18-19 फरवरी 2023 तक जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता जिला वॉलीबॉल संघ के संयोजन में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता की परिकल्पना तत्कालीन पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा की गई थी जिसका शुभारंभ दिनांक 17.02.2023 को जिलाधीश डोमन सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने किया, समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 19.02.2023 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव वर्तमान पुलिस अधीक्षक सी.एम. सिक्योरिटी प्रफुल्ल सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, अध्यक्ष छ.ग. हॉकी संघ फिरोज अंसारी एवं अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 06 राज्यों तथा पुरूष वर्ग में 07 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। ज्ञातव्य है कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिले के पुलिस जवानों की शहादत में किया गया।

महिला वर्ग का खिताब कोलकाता को मिला – तमिलनाडु पुलिस, साई त्रिवेन्द्रम व एच.की.सी. भिलाई ने क्रमशः- दूसरे से चौथे स्थान को प्राप्त किया। पुरूष वर्ग का खिताब विशाखापटनम को मिला – साई त्रिवेन्द्रम तमिलनाडु पुलिस तथा साई गुजरात ने क्रमशः दूसरे से चाथे स्थान को प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बेस्ट टेकर- कु. प्रेरणा पाल एवं आदि, बेस्ट सूटर- कु. रूखसाना एवं मोहसिन, बेस्ट ब्लॉकर कु. शिल्पा एवं एन.एन. वर्गीस, बेस्ट लिको कु. जया प्रिया एवं नानी चुने गये। इस आयोजन में राजनांदगांव के वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी कौशल प्रसाद नायक, शंकर लाल यादव, एस.एन. नेमा. नरेन्द्र कुमार शुक्ला, दीपक भट्ट, नैमुफीन हल्की, सत्येन्द्र पांडेय, रूस्तम अली, मधु श्रीवास्तव, राजेन्द्र राय, एवं दीपक मिश्रा, को सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, पुलिस अधीक्षक सीएम सिक्योरिटी प्रफुल्ल ठाकुर, डी.एस.पी. हेम प्रकाश नायक जी सहित जिला वॉलीबॉल संघ के रेखा पदम, संध्या पदम, नितिन पांडेय, देवेन्द्र, रूबी गरचा, मो. अकरम, अब्दुल हकीम, शरद, दिलीप, रूस्तम अली, गुरजिन्दर जी, साहिल उनकी पूरी टीम का उल्लेखनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र हरिहारनों एवं नितिन पांडेय ने किया। आभार ज्ञापन जिला0 वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष रूबी गरचा ने किया। यूट्यूब चैनल पर पूरे मैच का प्रसारण लाइव चलता रहा, इस प्रकार राजनांदगांव में शहीद कप अखिल भारतीय (महिला/पुरूष) वॉलीबॉल 03 दिवसीय प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन हुआ।