नई दिल्ली ,29 अप्रैल 2025 : पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. चाहे वह सिंधु जल-संधि को रद्द करना हो, या फिर पाकिस्तानियों का वीजा कैंसिल करना हो. पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों को हवाई स्पेस देने से मना कर दिया है. अब खबर आ रही है दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर भी बढ़ सकता है. इंडिया पाकिस्तान विमानों को स्पेस देने से रोकने की तैयारी में है. इसके साथ ही भारत अपने पोर्ट पर पाकिस्तानी जहाजों को रोकने की योजना बना रहा है, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. उसकी इकोनॉमी पर इसका सीधा असर पड़ेगा.इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाक की ओर से हवाई स्पेस पर रोक लगाने के बाद अब भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर रहा है, जिसमें देश पड़ोसी मुल्क के लिए अपने एयरस्पेस और समुद्री पोर्ट दोनों को बंद करने पर विचार कर रहा है.
पाकिस्तान की इकोनॉमी पर पड़ेगा असर
भारत की ओर से पाकिस्तानी एयरलाइंस के लिए हवाई स्पेस और पोर्ट पर रोक लगाने के फैसले का असर मुल्क की इकोनॉमी पर पड़ेगा. क्योंकि पाकिस्तान सरकार की एयरलाइंस PIA सिंगापुर और थाईलैंड के अलावा कुआलालंपुर से साथ साउथ ईस्ट एशिया के कई देशों तक पहुंचने के लिए भारतीय एयर स्पेस का इस्तेमाल करती है. अगर बाद एयर स्पेस पर रोक लगाता है, तो उन विमानों को लंबा सफर तय करना पड़ेगा, जिससे उनके किराए भी बढ़ सकते हैं. पाकिस्तानी एयरलाइंस पर पहले भी बैन लग चुके हैं. 30 जून 2020 को ही यूरोपीय एयर सिक्योरिटी एजेंसी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए. एयरलाइंस पर बैन लगा दिया था. फिर करीब चार साल बाद 29 नवंबर, 2024 को बैन हटाया था.
पहलगाम अटैक के बाद से भारतीय सरकार एक्शन मोड में है. पहले सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द किया. फिर उच्चायुक्तों को देश छोड़ने को कहा और साथ ही साथ वीजा को भी बैन कर दिया. अब भारत, पाकिस्तान के मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उसका एयरस्पेस बंद कर सकता है.