Dantewada News : 25 CRPF जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती

दंतेवाड़ा, 19 फरवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आज 25 जवान फूड पॉइजनिंग के चलते बीमार हो गए है, उन्हें उपचार के लिए अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। दर्जनों जवानों के पेट में दर्द और उल्टी दस्त की शिकायत है। बता दें कि जवानों की ये हालत छोले-भटूरे खाने के बाद हुई है। यह पूरा मामला दंतेवाड़ा की नेरली 230 बटालियन के हेडक्वाटर कैम्प की है।

READ MORE : Bilaspur Crime News : मंहगे शौंक पुरा करने के लिये गैंग बनाकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम, 6 बालिक के साथ 2 नाबालिग आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जानकरी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में CRPF के 230 बटालियन नेरली हेडक्वाटर के लगभग 25 जवान फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए, जिनका इलाज एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में चल रहा है। जवानों ने छोले भटूरे खाया था। खाने के आधे घण्टे के बाद ही दर्जनों जवानों के पेट में दर्द, उल्टी दस्त और चक्कर आने की शिकायत हुई। प्राथमिक उपचार के बाद 20 जवानों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन 5 जवान अभी भी भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।