Mahashivaratri 2023: कोरबा,19 फरवरी (वेदांत समाचार)। महाशिवरात्रि पर आज सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों में हर हर महादेव और ओम नमः शिवायः गूंज उठा। सर्वमंगला मंदिर के बालको राम मंदिर, दीपका के लिंगेश्वर महादेव और शिवा जीमंदिर महाराणा प्रताप नगर कोरबा स्थित ntpc शिव मंदिर जांजगीर में श्रद्धालुओं ने दूध और जल से महादेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
कोरबा के हाऊसिंग कालोनी रामपुर शिवमंदिर मैं एक सुबह से ही एक गजब नजारा देखने को मिला , जिसमे छोटो छोटी बच्चिया मंदिर के बहार हाथ मैं फूल नारियल की अगरबत्ती लेकर नजर आयी , बच्चियों के चेहरों पर श्रद्धा की एक अलग मुस्कान आयी सुबह से ही लड़कियों की लम्बी कतार लगी हुई है
पाली मंदिर में आज से दो दिवसीय मेला लगा। यहां दूर दराज से श्रद्धालु सुबह से महादेव का दर्शन पाने पहुंचे थे। सुबह 4 बजे शिवजी का जल व दूध से अभिषेक किया गया। इसके बाद महाआरती की गई। इसके बाद कांवरियों के साथ श्रद्धालुओं ने हसदेव नदी पर स्नान किया और जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित किया। इस दौरान मंदिर के बाहर होटल, मनिहारी, सौंदर्य प्रसाधन तथा अन्य चीजों की दुकानें लगी है । शांति व्यवस्था के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
[metaslider id="347522"]