रायपुर ,17 फरवरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर आगामी कांग्रेस अधिवेशन की जिम्मेदारी से मुक्त करने की बात कही है। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को लिखे पत्र में चावला को मिले कारण बताओ नोटिस का हवाला दिया जो उन्हे एआईसीसी की तरफ से जारी किया गया है।
एआईसीसी की नोटिस का जिक्र करते हुए अमरजीत चावला ने लिखा है कि प्रदेश में पार्टी का पूर्णकालिक अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें पार्टी की तरफ से उन्हें बहुत सारी जिम्मेदारियां दी गई है। लेकिन कुछ गलतफहमी की वजह से उनके खिलाफ अनुशासन समिति में शिकायत हुई है और नोटिस जारी किया गया है।
यह भी पढ़े :-DB Power Limited को नहीं खरीदेगा अडानी ग्रुप, जानें वजह…
अमरजीत चावला ने लिखा है कि अधिवेशन में उन्हें कई समितियों में शामिल किया गया है और जिम्मेदारियां सौंपी गई है। अब जबकि उन्हें नोटिस जारी हुआ है तो ऐसे में उन्हें अधिवेशन के दौरान कार्यभार लेना उचित नहीं प्रतीत हो रहा है। ऐसे में उन्होंने अधिवेशन तक समिति के कार्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
[metaslider id="347522"]