वृक्ष की अवैध कटाई करने वालों पर की गई दंडात्मक कार्यवाही

जशपुर ,16 फरवरी  कलेक्टर डॉ रवि मित्तल अपने शिकायतों एवं समस्याओं के  निराकरण हेतु जिला कार्यालय आने वाले ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर उन्हें राहत पहुँचा रहे है। साथ ही दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी कर रहे है। जिससे आमजनों को संतोष मिल रहा है । कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त  कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा के ग्रामीणों द्वारा शासकीय कार्य हेतु सुरक्षित रखे गए भूमि में लगे खम्हार के पेड़ की अवैध कटाई एवं बेचने के सबंध में प्राप्त शिकायत क़ी  कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने गंभीरता से जांच कर आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए थे।

प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के अनुसार मुटरू राम द्वारा अपनी पत्नी के नाम पर दर्ज भूमि खसरा नंबर 18/3 रकबा 0.040 हेक्टेयर में मकान निर्माण किया जा रहा है तथा उनके द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 18/1 रकबा 0.421 हेक्टेयर पर स्थित खम्हार वृक्ष का अवैध कटाई क़ी गई  है। इस हेतु  राजस्व विभाग द्वारा कटे वृक्ष को जब्त कर, छत्तीसगढ़ भू राजस्व सहिंता 1959 के तहत शासकीय भूमि पर स्थित वृक्ष की अवैध कटाई हेतु मुटरू राम, रामदीन राम सरपंच कंडोरा के विरुद्ध 21 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। कलेक्टर जनदर्शन में अपने आवेदन के निराकरण होने एवं दोषियों पर कार्यवाही होने से कंडोरा के ग्रामीणों को संतोष मिला है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]