Vedant Samachar

बिलासपुर रेंज में अपराध समीक्षा बैठक आयोजित

Vedant samachar
2 Min Read

बिलासपुर, 28 अप्रैल । पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने बिलासपुर रेंज अंतर्गत जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में जिले में लंबित अपराध, मर्ग जॉच, कानून-व्यवस्था, सड़क दुर्घटना और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।

पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों में समयावधि के भीतर कार्यवाही पूर्ण कर निराकरण किया जाए। उन्होंने जिले में प्रभावी गश्त-पेट्रोलिंग, आदतन पूर्व सिद्धदोष, निगरानी व गुण्डा-बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा, भारत सरकार, छ.ग.शासन और पुलिस मुख्यालय के महत्वपूर्ण पोर्टल का प्रभावी उपयोग थाना स्तर पर करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में की गई समीक्षा

बैठक में जिले में लंबित अपराध, महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, मर्ग, शिकायत, विभागीय जांच और लघु अधिनियम व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गई। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिए कि विगत वर्ष के लंबित अपराधों का अधिकाधिक निराकरण किया जाए और गंभीर अपराधों में समयावधि के भीतर कार्यवाही पूर्ण कर निराकरण किया जाए।

आधारभूत पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर

पुलिस महानिरीक्षक ने आधारभूत पुलिसिंग को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि राजपत्रित पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को और अधिक जवाबदेह बनाया जाए और वे अपने पर्यवेक्षणीय थाना के कार्यों की प्रतिदिन नियमित मॉनिटरिंग करें।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्नेय और पुलिस अधीक्षक सक्ती सुश्री अंकिता शर्मा उपस्थित थे।

Share This Article