Korba News : राजस्व मंत्री ने निगम क्षेत्र की समस्याओं पर आयुक्त को लिखा पत्र

कोरबा 15 फरवरी (वेदांत समाचार) । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत समस्त वार्डों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय को पत्र लिखा है। निगम क्षेत्र अन्तर्गत आनेवाले वार्डों से संबंधित नागरिकों द्वारा समय-समय पर राजस्व मंत्री से मुलाकात कर विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया जाता है।

इसी तारतम्य में वार्डवार, मोहल्ले एवं गलियों के संबंध में मूलभूत समस्याओं से अवगत होने और यथासंभव निराकरण कराने के उपाय के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने निगम आयुक्त से जानकारियां उपलब्ध कराने को कहा है जैसे- मेन रोड, मोहल्ले एवं गलियों में लगे हुए स्ट्रीट लाईट्स में से वर्तमान समय में कितने खराब हैं अथवा जो चालू स्थिति में नहीं हैं। जल निकासी के लिए कितने और कौन-कौन से क्षेत्र में बनाये गए नालियों एवं नालों की स्थिति जर्जर है, जिनकी वजह से क्षेत्र  विशेष में जल निकासी का कार्य अवरुद्ध हो रहा है। किन-किन क्षेत्रों की नालियों की सफाई नियमित तौर पर नहीं हो रही है अथवा लम्बे अरसे से नहीं की गई है, जिसकी वजह से जल-निकासी में बाधा बनती है और जाम की स्थिति निर्मित हो रही है, विस्तृत विवरण के साथ जानकारी चाही गई है। राजस्व मंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि बहुत से क्षेत्रों में में साफ-सफाई की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, अतएव साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार से पूर्व में बने हुए सीसी एवं डामरीकृत सड़कों की विस्तृत जानकारी और उनमें से विशेषकर क्षेत्रवार उन सड़कों के संबंध में जानकारी चाही गई है जिनकी स्थिति वर्तमान समय में जर्जर हो चुकी हैं और मरम्मत कराने की आवश्यकता है।

राजस्व मंत्री ने इस बात पर भी विशेष जोर दिया है कि नल-जल योजना के तहत् घर-घर पानी की पाईप लाईन बिछाने के समय ठेकेदार द्वारा अनेक स्थानों पर सड़कों की खुदाई की गई, लेकिन अभी तक पाईप लाईन बिछाने के बाद खुदाई की गई सड़कों की मरम्मत नहीं की जा सकी है। इस प्रकार से खुदाई की गई सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी पाईप लाईन बिछानेवाले ठेकेदार की बनती है। उपर्युक्त जानकारियों के साथ ही राजस्व मंत्री ने यह भी जानना चाहा है कि वर्तमान समय में अभी कहॉं-कहॉं सड़क मरम्मत अथवा निर्माण कराने, नाली बनाने एवं स्ट्रीट लाईट के लिए खम्भों आदि की कमी है, उसकी जानकारी भी प्राथमिकता के आधार पर उलब्ध कराई जाए।

कोरबा शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्पष्ट मंतव्य है कि कोरबा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ ही नागरिकों को आवागमन के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित सड़कें उपलब्ध कराने एवं पेयजल और बिजली की समस्याओं से निजात दिलाना सर्वौच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में समस्त संबंधित एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।