दंतेवाड़ा,15 फरवरी । जिला मुख्यालय में संचालित जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में बुधवार एक को दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों को उद्योग विभाग, अन्तयावसायी और खादी ग्रामउद्योग विभाग से विशेषज्ञों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। वहीं अंत्यावसायी विभाग के द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं शहीद वीरनारायण स्वावलंबन योजना के बारे में बताया गया। खादी ग्रामउद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी।
इन सभी योजनाओं के माध्यम से हितग्राही स्वयं की पूंजी लगाकर और अनुदान प्राप्त कर बैंक के माध्यम से लोन लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस अवसर पर उद्योग, अंत्यावसायी और खादी एवं ग्रामोद्योग के अधिकारियों के अलावा लाइवलीहुड कॉलेज में अध्ययनरत अभ्यर्थी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]