बीजापुर 15 फरवरी । राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना ने जिला चिकित्सालय बीजापुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बस्तर संभागायुक्त श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा उपस्थित थे। आर प्रसन्ना ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। पर्याप्त डॉक्टर की नियुक्ति करने डॉक्टरों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण में भेजने के निर्देश दिए। वहीं विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा सहित जिला अस्पताल में मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
प्रसूति कक्ष में प्रसूता माताओं से शीघ्र स्तनपान एवं सतत स्तनपान कराने की समझाइस दी। वहीं माताओं का कौसलिंग करने के निर्देश दिए। अस्पताल में सोनोग्राफी, एक्सरे, लैब की सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएमएचओ और सिविल सर्जन को जिला अस्पताल में बुनियादि सुविधाओं सहित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
[metaslider id="347522"]