जांजगीर-चांपा 15 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा इस जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कराने के उद्देश्य से आकांक्षा कार्यक्रम अंतर्गत पीएससी, व्यापम रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराई जाती है। इसी तारतम्य में इस वर्ष 100 युवाओं को जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (जिला पंचायत परिसर) में 16 फरवरी 2023 से कोचिंग प्रदान किया जाना है। जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ कर दी गई है।
इच्छुक युवा जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (जिला पंचायत परिसर) में स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में पंजीयन करा सकते है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जांजगीर चांपा ने बताया कि यह कोचिंग इस जिले के युवाओं के लिए पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक युवा अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (जिला पंचायत परिसर) से भी संपर्क कर सकते है।
[metaslider id="347522"]