इस बार केंद्रीय कर्मचार‍ियों के DA में होगा तगड़ा इजाफा! होली से पहले बढ़ जाएगी इतनी सैलरी

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, कर्मचारियो के DA Hike जल्द ही फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है कि जनवरी 2023 से फिर से महंगाई भत्ता बढ़ सक​ता है। कर्मचारियों को सरकार पर उम्मीद है कि होली से पहले इस पर फैसला हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, 1 मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में डीए हाइक पर मंजूरी म‍िलने के आसार है। यद‍ि ऐसा होता है तो कर्मचार‍ियों को मार्च की सैलरी में एर‍ियर के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते को दे द‍िया जाएगा। कर्मचारियो को उम्मीद है कि महंगाई भत्‍ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

READ MORE : बेपनाह प्यार : पत्नी की डिमांड पर इस शख्स ने भी बनवाया ताजमहल

आपको बता दें कि अगर सरकार ऐसा करते हैं तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा इजाफा हो सकता है। अभी सरकारी कर्मचारियों को 38% महंगाई भत्ता मिल रही है। अगर सरकार 4 प्रतिशत बढ़ाने की मंजूरी देती है तो बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगी।

फ‍िलहाल केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38% के ह‍िसाब से डीए का भुगतान होता है। इसमें यद‍ि 4% का इजाफा होता है तो यह बढ़कर 42% हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये का इजाफा होगा।

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपये प्रत‍ि माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपये प्रत‍ि माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560-6840 = 720 रुपये प्रत‍ि माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपये

READ MORE : WPL 2023 MI Squad: मुंबई इंडियंस ने इंग्‍लिश ऑलराउंडर को हरमनप्रीत से मोटी रकम पर खरीदा, ऐसा है पूरा स्‍क्‍वाड

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपये प्रत‍ि माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपये सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपये प्रत‍ि माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपये प्रत‍ि माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपये

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]