Raigarh News : मंदिर की जमीन हथियाने की कोशिश, बेवा महिला व तीन बेटियों को डराने धमकाने का दौर जारी

रायगढ़,13 फरवरी । जिले में भू-माफियाओं के कई कारनामें एक के बाद सामने आते रहे हैं। भू-माफिया के द्वारा कहीं शमशान की जमीन पर चोरी छिपे कब्जा कर लिया जाता है, तो कहीं गरीबों के बेशकीमती जमीन को उन्हें बरगला कर कौड़ी के दाम पर ले ली जाती है। ऐसा ही एक मामला शहर के बेलादुला के विनोबा नगर में सामने आया है जहां महादेव मंदिर की ट्रस्ट जमीन को एक भू-माफिया के द्वारा जबरन हड़पने की साजिश की जा रही है। इस मामले में पीडिता ने थाना प्रभारी के साथ-साथ राजस्व मंत्री से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की है।

मजेदार मामला यह है कि कभी यह जमीन महादेव मंदिर के नाम से थी और जमीन के असली मालिक ने जाते-जाते कलेक्टर के नाम इसे सौंप दी थी लेकिन अचानक कथित जमीन के मालिक ने स्थानीय नायब तहसीलदार से मिलकर कागजातों में हेराफेरी करते हुए अपने परिवार के नाम से दर्ज करवा लिया। जिसके बाद से यहां रहने वाले पुजारी के परिवार भयभीत होकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। पुजारी के निधन के बाद उनकी बेवा अपनी तीन जवान बेटियों के साथ रोजाना इस भू-माफिया के आतंक से न केवल परेशान है बल्कि उसका जीना भी दुभर कर दिया गया है। इसी मामले में न्याय दिलाने को लेकर प्रदेश के सचिव सहित बिलासपुर संभाग आयुक्त, कलेक्टर, एसडीएम व संबंधित थाने को एक शिकायत पत्र के जरिये कार्रवाई की मांग की गई है।